
मरीज को अस्पताल लेकर जा रही कार हुई दुर्घटना के शिकार, एक की हुई मौत




मरीज को अस्पताल लेकर जा रही कार हुई दुर्घटना के शिकार, एक की हुई मौत
बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में इलाज के लिए मरीज को लेकर आ रही कार रास्ते में दुर्घटना के शिकार हो गई जिससे एक जने की मौत हो गई। रीड़ी व बाना के बीच हुई ट्रेलर व कार टक्कर में लाडनू के बड़ा बास निवासी 60 वर्षीय नानू खां पुत्र हीरू खां क्यामखानी ने उपजिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं एक अन्य घायल इकबान खान पुत्र इंदुखां को बीकानेर रेफर कर दिया गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को सूचना दी है। प्राप्त सूचना के अनुसार नानू खां बीकानेर अस्पताल अपनी बीमारी संबंधी का परामर्श लेने ही जा रहें थे। वहीं दोनों को रीड़ी निवासी युवकों ने तत्परता से उपजिला अस्पताल पहुंचाया था। कार व ट्रेलर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

