
राजस्थान में अगले चार दिन तक बारिश का दौर चलेगा, आज 19 जिलों के लिए अलर्ट




राजस्थान में अगले चार दिन तक बारिश का दौर चलेगा, आज 19 जिलों के लिए अलर्ट
मानसून की विदाई के बाद भी राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 4 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज (सोमवार) भी 19 जिलों के लिए अलर्ट। बंगाल की खाड़ी में बना एक सिस्टम (डिप्रेशन) धीरे-धीरे ओडिशा, आंध्र प्रदेश से आगे बढ़कर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर रहा है। ये सिस्टम गुजरात से होते हुए अरब सागर की तरफ जाएगा। इसके प्रभाव से राजस्थान के 10 से 20 जिलों जिलों में 2 अक्टूबर तक बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने इस सिस्टम के प्रभाव और उससे होने वाली बारिश को देखते हुए किसानों से मंडी में खुले स्थानों पर रखे जिंस (अनाज) को सुरक्षित स्थानों पर रखने की सलाह दी है। मौसम विभाग की मानें तो इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर 30 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच देखने को मिलेगा। इसमें जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में बादल छाने के साथ कई स्थानों पर तेज हवाएं चलने और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, जयपुर, चित्तौड़गढ़, सिरोही, उदयपुर में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। उदयपुर के डबोक में 1.4MM, ऋषभदेव में 4, लसाड़ियां में 3.5, सेमरी में 3, सिरोही के देलदर में 4, चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में 18, बड़ी सादड़ी में 4, डूंगला में 6, भदेसर में 3, प्रतापगढ़ के अरनोद में 6, छोटी सादड़ी, दलोत में 2-2, प्रतापगढ़ शहर में 3, जालोर के भीनमाल में 7, झालावाड़ के पिरावा और झालावाड़ शहर में 4-4, बांसवाड़ा के सलोपत में 8, गढ़ी में 5, बासंवाड़ा शहर में 6MM बरसात हुई। बांसवाड़ा के ग्राम अहाडो की पादर तहसील गढ़ी में आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंस मर गई। इसके अलावा जयपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में भी हल्की बारिश हुई। इसके साथ ही डूंगरपुर, अलवर, कोटा समेत अन्य शहरों में भी आसमान में बादल छाने के साथ हल्की बारिश हुई।

