
बीकानेर में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का बड़ा एक्शन, मंत्री ने टीम के साथ यहां की छापेमारी, मचा हडक़ंप




बीकानेर में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का बड़ा एक्शन, मंत्री ने टीम के साथ यहां की छापेमारी, मचा हडक़ंप
बीकानेर। बीकानेर में कृषि मंत्री डॉ. किरोडीलाल मीणा ने रविवार देर शाम को टीम के साथ छापेमारी की है। यह छापेमारी गजनेर के गंगापुर क्षेत्र में की गयी है। जानकारी के अनुसार किरोड़ी मीणा ने गंगापुर इलाके में डीएपी खाद फैक्टी में यह छापेमारी की है। जहां पर करीब 24 हजार बैग के करीब नकली खाद, बीज और मेटेरियल के बैग को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रही है कि मौके पर बडा जखीरा पकड़ा गया है। इस दौरान किरोडी लाल मीणा ने कहा कि व्यापारियों द्वारा अपने तुच्छ फायदे के लिए किसानों को दिए जाने वाले खाद, बीज में जहर मिलाया जा रहा है। जिसके चलते किसानों की जमीनें बंजर हो रही है और बर्बादी की और धकेला जा रहा है। किरोड़ी मीणा और उनके साथ पहुंची जांच में जुटी है कि आखिर इतना बड़ा प्लांट किसकी सह पर धड़ल्ले से चल रहा है।

