
तेजगति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक को कार टक्कर, युवक की इलाज के दौरान हुई मौत




तेजगति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक को कार टक्कर, युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र से सडक़ हादसे में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, 20 सितम्बर को हिंयादेसर निवासी अमरचंद अपने भाई चेनाराम की मोटरसाइकिल से नोखा से गांव लौट रहा था। जब वह पंचायत भवन, हिंयादेसर के पास पहुंचा तो सामने से आ रही कार, नंबर आरजे 14 सीपी 4827 के चालक ने तेजगति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
हादसे में गंभीर घायल अमरचंद को स्थानीय लोग तुरंत राजकीय जिला अस्पताल नोखा ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे पीबीएम अस्पताल बीकानेर रैफर कर दिया। इलाज के दौरान 26 सितम्बर को उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामले में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच का जिम्मा जेटाराम को सौंपा है।

