
बीकानेर: जमीन कब्जे के प्रकरण में गवाह की संदिग्ध मौत, आज तक ऐसा फिल्मों में देखा




बीकानेर: जमीन कब्जे के प्रकरण में गवाह की संदिग्ध मौत, आज तक ऐसा फिल्मों में देखा
बीकानेर। अक्सर फिल्मों में ऐसा देखने को मिलता है। लेकिन एक ऐसा ही वाक्या यहां भी देखने को मिला। जिसमें एक मामले में प्रमुख गाह की संदिग्ध मौत हो गई। हालांकि मामले की पुलिस जांच कर रही है उसके बाद ही तस्वीर पूरी तरह से साफ़ हो सकेगी। दरअसल, महाजन पुलिस ने शुक्रवार को दो व्यक्तियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। गोरधन सिंह पुत्र दयाल सिंह और बीकानेर करणी नगर निवासी हिमत सिंह पुत्र गुलाब सिंह को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों पर खेत पर जबरन कब्जा करने और अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के साथ मारपीट करने के मामले में महाजन थाने में दर्ज एफआईआर में वांछित थे। जांच लूणकरनसर वृताधिकारी नरेंद्र पूनिया कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि महेंद्र सिंह पुत्र भंवर सिंह ने अपनी खातेदारी जमीन पर कब्जा करने, मां की छतरी तोड़ने और काश्तकार को जातिसूचक गालियां देने के आरोप में मामला दर्ज कराया था। शुक्रवार को इस प्रकरण में प्रमुख गवाह सुखप्रीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक से टकराकर मौत हो गई। सुखप्रीत, करीब 25 वर्ष और उनकी पत्नी वीरपाल इस मामले के मुय गवाह थे। आंध्रप्रदेश नंबर के केले से भरेा ट्रक ने सुखप्रीत को टक्कर मारी।

