बीकानेर के नामचीन होटल के मालिक पर महिला को शराब पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप

बीकानेर के नामचीन होटल के मालिक पर महिला को शराब पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप

बीकानेर के नामचीन होटल के मालिक पर महिला को शराब पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप महिला को जबरन शराब पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सीकर रोड जयपुर की रहने वाली 36 वर्षीय महिला ने सागर   होटल के मालिक के  खिलाफ आरोप लगाते हुए बीछवाल थाने में मामला दर्ज करवाया है। घटना 24 सितंबर की रात को सागर होटल की बतायी गई है।पीड़िता ने रिपोर्ट देते हुए बताया की वह 18 सितंबर 2025 को बीकानेर पहुंची और 23 सितंबर की सुबह 11 बजे होटल निवास में चेक-इन किया। उसी समय उस होटल के मालिक  मेरा परियच हुआ। पीड़िता ने बताया की मैंने आरोपी मालिक से कहा की मैं रियल एस्टेट और हॉस्पिटलिटी सेक्टर में मार्केटिंग और कंसल्टिंग स्टार्ट करने जा रही हूं। जिसके बाद अगले दो दिन में मेरी कई बार सागर होटल मालिक से बातचीत हुई और हर बार प्राफेशनल केपेसिटी में हुई।इस दौरान होटल मालिक का व्यवहार मनोग्रसित जैसे था।पीड़िता ने बताया की उसने मेरा रूम से निकलना दूभर कर दिया मैं नवरात्रा व्रत रखने के प्रयास में थी। आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता की हर एक गतिवधि पर सवाल उठाना शुरू कर दिया था। पीड़िता के अनुसार जब वह मंदिर जाती तो उसी समय वह उस मंदिर जाता और बाद में मुझे बताता।पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उससे कहा कि मैं व्रत नहीं रखु और उसके साथ शराब पीनी पड़ेगी व दबाव बनाने लगा। जिसके बाद 25 सितंबर की रात को 8.30 बजे होटल की छत पर ले जाकर पीड़िता को शराब पिलाई और जबरदस्ती की।पीड़िता के अनुसार आरोपी उसे कमरे में ले गया। जहाँ पर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि मैंने होटल मालिक से भीख माँगी कि मेरे साथ दुष्कर्म मत करो परंतु वह नहीं माना और इस दौरान मैं बेहोश हो गई। सुबह उठने पर शरीर के अंगों पर काटने के निशान और शरीर के विभिन्न पार्ट्स में दर्द था।पीड़िता ने अंदेशा जताया है कि आरोपी उसका वीडियो भी बना सकता है। बीछवाल पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |