
बीकानेर : नयाशहर पुलिस ने बाइक चोरी को दबोचा, आरोपी की निशानदेही पर 6 बाइक की बरामद




बीकानेर : नयाशहर पुलिस ने बाइक चोरी को दबोचा, आरोपी की निशानदेही पर 6 बाइक की बरामद
बीकानेर। नयाशहर थाना पुलिस ने शहर में बढ़ती चोरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बाइक चोर के पास से आधा दर्जन चोरी की बाइक भी बरामद की है। इस सम्बंध में 24 सितंबर को विक्रम सिंह ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि वह पायनियोर एकेड़मी में पढ़ाई करता है। 9 सितंबर को एकेड़मी के आगे खड़ी उसकी गाड़ी चोरी हो गयी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस टीम ने एसपी कावेन्द्र सागर के चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के निर्देशों पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष सौरभ तिवाड़ी के नेेतृत्व में वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत के सुपरविजन में नयाशहर थानाधिकारी कविता पूनियां की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी को खंगाला और संदिग्धों के बारे में सूचनाएं संकलित की। जिसके बाद पुलिस टीम ने देसलसर हाल मोहता सराय के रहने वाले मनीष कुम्हार पुत्र लक्ष्मणराम को दस्तयाब कर पूछताछ की। जिस पर आरोपी ने वारदात को स्वीकार किया। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 6 बाइक को बरामद किया है। पुलिस नेे आरोपी के पास से स्पेलंडर प्लस की चार गाडियां,एक स्पलेंंडर प्रो,प्लसर बरामद किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी कविता पुनिया,शीशराम,सुनील,नरेश कुमार,श्यामलाल शामिल रहें।

