
पीएम मोदी ने की ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की शुरुआत, 75 लाख महिलाओं के खातों में 10-10 हजार की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की




पीएम मोदी ने की ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की शुरुआत, 75 लाख महिलाओं के खातों में 10-10 हजार की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में वर्चुअली ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की शुरुआत की। शुक्रवार को 75 लाख महिलाओं के खातों में प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन 10-10 हजार की राशि ट्रांसफर की।
2020 के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में महिला वोटर्स की संख्या करीब 3.39 करोड़ है। इसके अनुसार करीब 22 फीसदी महिला वोटर्स को आज शुरू हुई योजना का फायदा मिलेगा।
जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए PM ने कहा, ‘अगर देश ने जन-धन योजना के तहत 30 करोड़ से ज्यादा माताओं-बहनों के खाते न खुलवाए होते तो क्या आज इतने पैसे हम सीधे आपके खाते में भेज पाते।
आज जो पैसे भेजे जा रहे हैं, वो पूरे आपके खाते में जमा होंगे। कोई एक पैसा नहीं मार सकता है। पहले योजना का पैसा आप तक पहुंचने से पहले लूट जाता था।
एक भाई तब ही खुश होता है, जब उसकी बहन स्वस्थ हो, परिवार खुश हो। आज आपके दो भाई नरेंद्र और नीतीश मिलकर बहनों के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

