
रुपये का लेनदेन को लेकर युवक का अपहरण कर जान से मारने की दी धमकी




रुपये का लेनदेन को लेकर युवक का अपहरण कर जान से मारने की दी धमकी
बीकानेर। जिले के नोखा तहसील थाना इलाके में एक युवक का अपहरण कर उसे जान से मारने की धमकी दी है। जानकारी के अनुसार पैसो के लेनदेन को लेकर अपहरण और जान से मारने की धमकी दी गई। रोड़ा पुलिस थाना नोखा निवासी अशोक पुत्र जयकिशन ने शिकायत दर्ज कराई कि पावन पुत्र मदनलाल बिश्नोई ने उसे विश्वास में लेकर ब्याज सहित रुपये उधार लिए और खाली चेक पर हस्ताक्षर करवा लिए।
अशोक का आरोप है कि रुपये वापस देने के बाद भी पावन चेक वापस नहीं कर रहा और अतिरिक्त रकम की मांग कर धोखाधड़ी कर रहा है। इसके साथ ही आरोपी ने अशोक को अपहरण कर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी राजूराम को सौंपी है। मामला भारतीय दंड संहिता की धाराओं 140(3), 308(2),308(5) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है।

