तेज रफ्तार गाड़ी ने टैक्सी को मारी टक्कर, महिला उछलकर गिरी सडक़ पर गंभीर चोटे आई

तेज रफ्तार गाड़ी ने टैक्सी को मारी टक्कर, महिला उछलकर गिरी सडक़ पर गंभीर चोटे आई

तेज रफ्तार गाड़ी ने टैक्सी को मारी टक्कर, महिला उछलकर गिरी सडक़ पर गंभीर चोटे आई
बीकानेर। गाड़ी की टक्कर से टैक्सी में सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा 18 सितंबर को पब्लिक पार्क गंगासिंह जी मूर्ति के पास हुआ, लेकिन मुकदमा अब दर्ज करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार कांता खतुरिया कॉलोनी निवासी ओंकार मल शर्मा ने सदर पुलिस को लिखित रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी पुत्रवधू सुमन व्यास पत्नी दीपक शर्मा 18 सितंबर को रोज की तरह सुबह सात बजे किराये ऑटो में सवार होकर विधालय ड्यूटी पर जा रही थी। पब्लिक पार्क गंगासिंह जी की मूर्ति के पास गाड़ी नंबर आरजे 07 जीई 7962 के चालक द्वारा तेजगति व लापरवाही से गाड़ी को चलाते हुए टैक्सी को टक्कर मार दी।
जिससे टैक्सी में सवार सुमन व्यास टैक्सी से उछलकर बाहर सडक़ पर गिर गयी। जिससे सुमन को गंभीर चोटें आई। उसका जबड़ा और घुटना टूट गया। इसके अलावा जबड़े की हड्डी व ठोडी की हड्डी टूट गई। परिवादी ने बताया कि खतरनाक एक्सीडेंट करके वाहन चालक अपने साथियों के साथ सुमन को गंभीर घायल अवस्था में सडक़ पर तड़पता हुआ छोडक़र घटना स्थल से फरार हो गया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |