
बीकानेर में बहनोई की हत्या कर उसकी लाश को ठिकाने लगाने का आरोप, सालों के खिलाफ मामला दर्ज






बीकानेर में बहनोई की हत्या कर उसकी लाश को ठिकाने लगाने का आरोप, सालों के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। बहनोई की हत्या कर उसकी लाश को ठिकाने लगाने का आरोप लगाते हुए सालों के खिलाफ कोलायत पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।महाजन निवासी पूर्णाराम उर्फ भाणुराम भोपा की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि उसका छोटा भाई चेतराम 24 जून, 25 को सीकर से झझू गया था। उसके साथ बुगलाराम भी था। झझू में चेतराम अपने सालों से मिला था। उसके बाद से चेतराम को लापता हो गया। उसकी खोजबीन की गई और पंच पंचायती में सालों से पूछताछ हुई तो उसकी हत्या कर शव ठिकाने लगाने का शक हुआ। आरोप है कि साले झुगाराम उर्फ विशालाराम व अन्य ने चेतराम की हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एसएचओ समरवीर सिंह करेंगे।

