यहां सीवरेज व अवरूद्ध नालियों तथा सडक़ों पर फैले रंगाई कलर के पानी से लोगों को जीना हुआ दुश्वार

यहां सीवरेज व अवरूद्ध नालियों तथा सडक़ों पर फैले रंगाई कलर के पानी से लोगों को जीना हुआ दुश्वार

यहां सीवरेज व अवरूद्ध नालियों तथा सडक़ों पर फैले रंगाई कलर के पानी से लोगों को जीना हुआ दुश्वार
बीकानेर। सीवरेज व अवरूद्ध नालियों तथा सडक़ों पर फैले रंगाई कलर के पानी की समस्या के समाधान की मांग को लेकर कादरी कॉलोनी छोटा रानीसर बास क्षेत्र के निवासियों ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन दिया है। निवासियों ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से सीवरेज व अवरूद्ध नालियों तथा सडक़ों पर फैले रंगाई कलर के पानी की समस्या से यहां के निवास करने वाले लोगों का जीना दुभर हो चुका है। इस समस्या से निवासियों के साथ राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि रंगाई के कलर का पानी पीछे से 50-60 घरों का 3 नालियों के जरिए एक चैंबर मै आ रहा है जिससे ये एक छोटा सा चैंबर हर 2 दिन में बार-बार ब्लॉक हो जाता है और पानी इक_ा होने लगता है जब सीवर लाइन वाले साफ करने आते है तो वो साफ मना कर देते है कि हमारा तो सिर्फ चैंबर साफ करने का काम है नालिया साफ करने का नहीं। फिर हमे उन्हें मजबूरन रूपये देकर साफ करवाना पड़ रहा है। निवासियों ने बताया कि यहां नालियों में पानी इक_ा होने के कारण घरों में सीलन आ रही है, कलर के केमिकल के पानी से बदबू और सांस लेने में दिक्कत आ रही है और मलेरिया डेंगू जैसे मच्छर पनप रहे है। इलाके में गंदे पानी से लोगों का मजदूरी पर जाना, घर से बाहर निकलना दुश्वार हो रखा है। क्षेत्रवासियों ने नगर निगम आयुक्त से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |