
राजस्व मंत्रालयिक कार्मिको की वाजिब मांगो का निस्तारण करवाने की मांग, उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन





राजस्व मंत्रालयिक कार्मिको की वाजिब मांगो का निस्तारण करवाने की मांग, उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बीकानेर। राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ, राजस्थान जिला शाखा बीकानेर के लूणकरनसर ब्लॉक अध्यक्ष राहुल अरोड़ा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने राजस्व मंत्रालयिक कार्मिको की वाजिब मांगो का निस्तारण करवाने की मांग को लेकर जिला कलक्टर के नाम लूणकरनसर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया है कि वर्ष 2022 से लेकर वर्ष 2025 तक किये गये पदोन्नत कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक से सहायक प्रशासनिक अधिकारी तथा सहायक प्रशासनिक अधिकारी से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद पर कार्मिको के पदस्थापन आदेश आदिनांक तक जारी नहीं किये गये है। इन पदोन्नत आदेश में एक ही लाईन हर पदोन्नति आदेश में अंकित किया गया कि संबंधित पदोन्नत कार्मिक अपने वर्तमान पद को क्रमोन्नत मानते हुए वर्तमान कार्यालय में कार्यग्रहण करें। पदस्थापन आदेश अलग से जारी किये जायेंगे। किन्तु आदिनांक तक इन कार्मिकों के पदस्थापन आदेश जारी नहीं किये गये है, इस कारण कर्मचारीयों में हताशा व्याप्त है। अत: श्रीमान जी से निवेदन है कि कृपया वर्ष 2022 से अब तक पदोन्नत कार्मिकों के मूल पद पर पदस्थापन आदेश शीघ्रता शीघ्र जारी करने की मेहरबानी फरमावें, ताकि कर्मचारी पूर्ण उत्साह के साथ अपने मूल पद का कार्य सम्पादित कर सके।
दिनांक 01.04.2025 कि स्थिति अनुसार कनिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी पदों की वरिष्ठता सूचियां अप्रैल माह में ही उक्त वरिष्ठता सूचियां जारी हो जानी चाहिए थी, जो आजदिनांक तक जारी नहीं की गई। अत: श्रीमानजी कृपया उक्त वरिष्ठता सूचियां तत्काल जारी करवाने की मेहरबानी फरमायें। ताकि वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति सम्बंधी कार्यवाही हो सके।
वर्तमान राज्य सरकार द्वारा विभिन्न मंत्रालयिक संवर्ग में पदोन्नति हेतु अनुभव में छुट दी हुई हैं। किन्तु, श्रीमान जी के अधीन मंत्रालयिक कार्मिकों पदोन्नति आदेश समय पर जारी नहीं हो रहे हैं। इस कारण पदोन्नति की पात्रता रखने वाले कार्मिको को उक्त अनुभव छूट का लाभ नहीं मिल पा रहा है और आर्थिक नुकसान भी होता है। अत: श्रीमानजी से करबद्ध निवेदन है कि रुकी हुई वरिष्ठता सूचियां शीघ्र जारी करवाकर रूकी हुई पदोन्नति तत्काल करवाने की मेहरबानी करें, ताकि कर्मचारियों को समय पर पदोन्नति का लाभ मिल सके तथा कर्मचारियों में उत्साह बना रहे व अपनी पूर्ण क्षमता से राजकार्य सम्पादित कर सके।
कई पदोन्नत कार्मिको के एसीआर के कारण डेफर होकर उनके पदोन्नति आदेश बंद लिफाफे में पड़े हैं। श्रीमानजी से निवेदन है कि इन कार्मिकों के डेफर प्ररकणों में सहानुभूतिपूर्वक कार्यवाही करवाकर इन डेफर प्रकरणों को नियमित करवाने की मेहरबानी फरमायें। ताकि उक्त प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण हो सके।
ज्ञापन में आग्रह किया गया है कि मंत्रालयिक कर्मचारियों के समस्त प्रकार के पेशंन प्रकरण व विभागीय जांचे जो काफी लम्बे समय से लम्बित है. उनको शीघ्र चिन्हित करवाया जाकर, उक्त प्रकरणों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर गम्भीरता से लेते हुए समयबद्ध तरीके से नियमानुसार निस्तारित करवाने की कृपा करें ताकि संबंधित कर्मचारी को मानसिक व आर्थिक नुकसान ना उठाना पड़े।
जिला स्तर पर स्थापना शाखा से समस्त कार्मिकों के हित प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जुडे होते है इस लिहाज से यह मुख्य शाखा है। उक्त शाखा में विविध प्रकार के कार्यों की अधिकता रहती है, जिसके कारण मुख्य रूप से वरिष्ठता सूचियां, डीपीसी, पदस्थापन इत्यादि के कार्य कार्मिक पात्र होने के बावजूद समय पर संपादित नहीं हो पाते है। इसलिए श्रीमानजी से निवेदन है कि वरिष्ठता सूचियां, डीपीसी, पदस्थापन कार्य के लिए विशेष रूप से 2 अनुभवी कार्मिक स्थाई रूप से नियुक्त / प्रतिनियुक्त करवाने की कृपा करावें ताकि कार्मिकों के उक्त महत्वपूर्ण कार्य समय पर संपादित हो सके और कार्मिकों को बेवजह आर्थिक नुकसान ना उठाना पड़े।
ज्ञापन में बताया गया है कि सरकार द्वारा मंत्रालयिक कार्मिक (संवर्ग) के पदानुरूप कार्य पूर्वनिर्धारित है। मंत्रालयिक कार्मिक (संवर्ग) का कार्य अन्य संवर्ग के कार्मिकों से नहीं करवाने का आदेश पारित करने का श्रम करावें एवं साथ ही मंत्रालयिक कार्मिकों के रिक्त पद भरे जाने की अनुशंषा उच्च स्तर पर भिजवाई जाने की मांग की गई।

