
कॉन्सेप्ट सांईस चेम्प स्कॉलरशिप परीक्षा में छात्रों का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन, परीक्षा रविवार 28 सितम्बर को





कॉन्सेप्ट सांईस चेम्प स्कॉलरशिप परीक्षा में छात्रों का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन, परीक्षा रविवार 28 सितम्बर को
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। मेडिकल व इन्जीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने वाले कान्ता खतुरिया कॉलोनी स्थित कॉन्सेप्ट इन्स्टीट्यूट, हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 13 वां राज्य स्तरीय कॉन्सेप्ट साईंस चेम्प स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन दिनांक 28 सितम्बर, 2025, रविवार प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक 38 लॉकेशन व 52 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जा रहा है। यह परीक्षा कक्षा 7वीं, 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं तथा 12वीं (विज्ञान) में अध्ययनरत विद्यार्थियो के लिये आयोजित की जा रही है जो कि पुर्णतया निःशुल्क है। इस परीक्षा से विद्यार्थी को अपनी तैयारी का पूर्वाभ्यास करने तथा व्यापक स्तर पर स्वयं के मूल्यांकन करने का अवसर मिलेगा। इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर कॉन्सेप्ट में आगामी कक्षा में प्रवेश लेने पर स्कॉलरशिप दी जाएगी।
निदेशक भूपेन्द्र मिढ्ढा ने बताया कि कॉन्सेप्ट साईंस चेम्प स्कॉलरशिप परीक्षा में कक्षा 7वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 240 में से 210 से अधिक अंक प्राप्त करने पर नकद पुरस्कार तथा इस्टीट्यूट में प्रवेश लेने पर 100% स्कॉलरशिप तथा सर्टिफिकेट दिये जायेगें। न्यूनतम 156 तथा उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर प्राप्तांकों के अनुसार 10% से 100% तक स्कॉलरशिप दी जायेगी। इस परीक्षा से डॉक्टर और इन्जीनियर का लक्ष्य को लेकर तैयारी करने वाले प्रतिभावान छात्रों को स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा। इस परीक्षा में बेठने के लिये छात्रों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। इसके लिये इन्स्टीट्यूट में निःशुल्क रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ है। छात्र स्कॉलरशिप फॉर्म ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में भर सकते हैं तथा परीक्षा केन्द्रों पर भी तुरन्त फॉर्म भरने की सुविधा उपलब्ध हैं। रजिस्ट्रेशन सम्बन्धित जानकारी हेतु आप संस्थान की हैल्पलाईन 9928111895; 9928111865 पर कॉल / वाहट्सअप द्वारा सम्पर्क कर सकते है तथा इन्स्टीट्यूट की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते है। www.conceptinstitute.co.in

