भुजिया कारखाना में काम करने वाले सेल्समैन ने लाखों रुपये बाजार उठाकर किया गबन

भुजिया कारखाना में काम करने वाले सेल्समैन ने लाखों रुपये बाजार उठाकर किया गबन

भुजिया कारखाना में काम करने वाले सेल्समैन ने लाखों रुपये बाजार उठाकर किया गबन
बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाके में एक भुजिया के कारखाने में कार्यरत सेल्समेन ने भुजिया के रुपये बाजार से उठाकर गबन कर लिये। यह मामला शिवगोरख धूणा के पास चौधरी कॉलोनी निवासी कल्पना बिश्नोई पत्नी मनोज कुमार ने जरिए कोर्ट सुजानदेसर गंगा रेजीडेंसी निवासी चंपालाल गहलोत उर्फ बंटी पुत्र भींयाराम के खिलाफ दर्ज कराया है।
परिवादिया ने बताया कि उसके परिवार का एक आरव नाम भुजिया बनाने का कारखाना है। जिसमें सेल्समैन चम्पालाल गहलोत उर्फ बंटी को रख रखा था। बाजार में भुजिया का पेमेन्ट 2500000 रुपये साल भर से बकाया था। जिसको चंपालाल ने बाजार से प्राप्त कर लिया, मगर परिवादिया व उसके परिवार को नहीं दिया। जब पेमेन्ट के बार में पूछा तो बताया कि मैंने बाजार से उक्त पेमेन्ट प्राप्त कर लिया है, अब मेरे पास नहीं है, आपको जो कार्यवाही करवानी है करवा लो, मैं पेमेन्ट नहीं दूंगा। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |