
खुलासा की खबर का असर, पहले फार्म हाउस के नाम से अब वही प्लॉट बन गए, सावधान: खरीदने से पहले करले जांच उड़ जाएंगे होश





खुलासा की खबर का असर
पहले फार्म हाउस के नाम से अब वही प्लॉट बन गए, सावधान: खरीदने से पहले करले जांच उड़ जाएंगे होश
बीकानेर। पिछले कुछ सालों से कुछ कॉलोनाइजर्स की ओर से प्लॉट को रिसोर्ट बताकर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं खरीदारों को कुछ ही समय में दाम भी बढ़ने का झूठा लालच दिया जा रहा है। इसको लेकर खुलासा की ओर से लगातार खबर लगाकर चेताया जा रहा है। खबर लगने के बाद ऐसे ही कुछ कॉलोनाइजर्स ने रिसोर्ट और फार्म हाउस लिखना बंद कर दिया। अब उन्हीं फार्म हाउस को प्लॉट बता कर बेचा जा रहा है। कुछ समय पहले ये ही लोग प्लॉट को रिसोर्ट बताकर बेच रहे थे। सवाल तो ये ही उठता है की प्रशासन इनके खिलाफ करवाई क्यों नहीं कर रहा है। इतने बड़े-बड़े होडिंग लगाकर साथ ही सोशल मीडिया में प्रचार कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। या फिर जब लोग इन लोगों के जाल में फंस जाएंगे उसके बाद एक्शन प्लान तैयार होगा। लोगों को भी इस तरह के प्लॉट खरीदने से पहले इसकी पूरी तरह से जांच पड़ताल करनी चाहिए। इसके बाद ही इनको खरीदना चाहिए। एक बार बीडीए में जाकर भी इनका पता करने की आवश्यकता है।
रेट बढ़ने का लोभ
बीकानेर से 20 से 25 किलोमीटर दूर लोगों को मूर्ख बना कर कॉलोनी के छोटे प्लॉट फार्म हाउस बना कर बेच दिए और झूठे प्रचार करके कॉलोनाइजर अब उनको दाम बढ़ा कर प्रचार कर रहे है। जबकि जब खरीदारों ने ये देखा कि रेट बढ़ गई है तो वो अपने प्लॉट बेचने निकले लेकिन हकीकत में जिन लोगों ने प्लॉट आज से पांच साल पहले खरीदे थे अब उनको उनकी मूल रकम भी नहीं मिल रही है। न ही कॉलोनाइजर उनको खरीद रहे है अब प्लॉट मालिक अपनी मूल रकम से कम में भी प्लॉट बेचने के लिए तैयार है। खुलासा आपको सावधान करता है आप कही ऐसी जगह प्लॉट न खरीदे जहां न निगम का और न ही बीडीए का पट्टा है। ऐसी जगहों पर जमीनों को खरीदने से बचे। कॉलोनी काटने वाले सिर्फ एक बार आपको दिखाने के लिए दावा करते है। न ही ऐसी कॉलोनियां रेरा में रजिस्टर्ड है। इसलिए ऐसी कोई कॉलोनी में प्लॉट खरीदने से बचना चाहिए।

