
Bikaner-Delhi Vande Bharat Train: आज ख़त्म होंगे इंतजार, वंदेभारत को आज पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जाने कितना लगेगा किराया!





Bikaner-Delhi Vande Bharat Train: आज ख़त्म होंगे इंतजार, वंदेभारत को आज पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जाने कितना लगेगा किराया!
Bikaner-Delhi Vande Bharat Train : बीकानेर से दिल्ली कैंट तक का सफर अब और तेज़ और आरामदायक होगा। रेलवे ने घोषणा की है कि बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 28 सितंबर से नियमित रूप से शुरू हो जाएगा।
उद्घाटन समारोह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को बांसवाड़ा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस ट्रेन सहित कई नई रेलसेवाओं का उद्घाटन करेंगे। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल ने बताया कि गुरुवार को स्टेशन पर दोपहर 12:30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसके बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
किराया और क्षमता
इस ट्रेन में एक साथ लगभग 530 यात्री सफर कर सकेंगे।
-
वातानुकूलित कुर्सीयान (Chair Car) का किराया 1125 रुपए
-
एक्जीक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान का किराया 2140 रुपए
अब महज 1125 रुपये खर्च कर बीकानेर से दिल्ली कैंट तक आरामदायक और तेज़ सफर संभव होगा।
बीकानेर से दिल्ली तक किराया सूची
-
श्रीडूंगरगढ़ – ₹440
-
रतनगढ़ – ₹515
-
चूरू – ₹595
-
सादुलपुर – ₹800
-
लोहारू – ₹885
-
महेंद्रगढ़ – ₹945
-
गुड़गांव – ₹1115
-
दिल्ली कैंट – ₹1125
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, टिकट बुकिंग प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और यात्रियों में इसे लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

