
3 अक्टूबर तक आ गई मौसम विभाग की चेतावनी, मेघगर्जन के साथ होगी झमाझम बारिश





3 अक्टूबर तक आ गई मौसम विभाग की चेतावनी, मेघगर्जन के साथ होगी झमाझम बारिश
राजस्थान में मानसून धीरे-धीरे विदा हो रहा है लेकिन जाते-जाते एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग (IMD) ने 3 अक्टूबर तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर उदयपुर संभाग और आसपास के इलाकों में बारिश और मेघगर्जन की संभावना जताई गई है। मौसम केंद्र के अनुसार, म्यांमार से लगती बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण तंत्र (circulation system) बन गया है। इसका असर राजस्थान पर पड़ रहा है। इसी कारण से 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक राज्य के पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने झालावाड़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और सलूम्बर में येलो अलर्ट जारी किया है। यहां हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की भी आशंका है।
खाड़ी में बने सिस्टम से बीकानेर में बढ़ेगी गर्मी
म्यांमार से सटे बंगाल की खाड़ी में सर्कुलेशन सिस्टम बना हुआ है। आने वाले 24 घंटों में तेज होकर लो प्रेशर एरिया में तब्दील हो जाएगा। इस वजह से आने वाले दिनों में बीकानेर में तापमान में इजाफा तो होगा मगर बारिश की संभावना अब कम है। मौसम विभाग के जानकारों के मुताबिक ये लो प्रेशर एरिया 26 सितंबर के आसपास दक्षिणी उड़ीसा व उत्तरी आंध्र प्रदेश तट पर और तीव्र होकर अवदाब बनने की प्रबल संभावना है। इस कारण 28 सितंबर से 3 अक्टूबर के दौरान राज्य के पूर्वी, दक्षिणी-पूर्वी व दक्षिणी भागों बारिश की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग की वेबसाइट में अभी बीकानेर में बारिश के कोई संकेत नहीं है मगर आसपास बादलों की आवाजाही के कारण तापमान जरूर बढ़ सकता है। 30 सितंबर तक दिन में गर्मी और बढ़ेगी और तापमान 38 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। हालांकि रात का पारा बढ़ेगा जरूर पर 25 डिग्री के ऊपर जाने की संभावना बहुत कम है। आने वाले समय में गर्मी और कितनी बढ़ेगी इसके संकेत बुधवार को ही मिलने लगे। दोपहर की चिलचिलाती धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। ऊपर से हवा थमी रही जिससे तपिश सी महसूस हुई। इस बीच रात का तापमान एक डिग्री बढ़कर 24 डिग्री रिकार्ड किया गया।

