
बीकानेर से खबर : कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़त, महिला की मौत, व्यक्ति घायल





बीकानेर से खबर : कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़त, महिला की मौत, व्यक्ति घायल
बीकानेर। एक कार और एक मोटरसाइकिल आमने सामने भिड़त हो गई। हादसा श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के गांव रीड़ी व बाना के बीच बिजली बोर्ड के पास हुआ। टक्कर इतनी तेज थी, कि बाइक व कार व दोनों क्षतिग्रस्त हो गए है। बाइक सवार एक महिला व एक पुरुष दो जने गंभीर घायल हो गए है व वहीं आस पास मौजूद लोगों ने दोनों को संभाला। एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी की एंबुलेंस ने मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को उपजिला अस्पताल पहुंचाया है। जहां इलाज के दौरान महिला कमली की मौत हो गई वही हादसे में बीदासर निवासी संजूराम पुत्र पप्पूराम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया। हादसे के बाद मौके पर यातायात बाधित हो गया व अनेक राहगीर रूक गए है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है।

