
अब इस तारीख से शुरू होगी बीकानेर-दिल्ली वंदेभारत रेल, रेलवे बोर्ड ने जारी किया नया शेड्यूल





अब इस तारीख से शुरू होगी बीकानेर-दिल्ली वंदेभारत रेल, रेलवे बोर्ड ने जारी किया नया शेड्यूल
बीकानेर। बीकानेर से दिल्ली केंट तक चलने वाली वंदे भारत रेल का उद्घाटन तो 25 सितम्बर को होगा, लेकिन इसे आम यात्रियों के लिए 28 सितम्बर से शुरू किया जाएगा। रेलवे ने नया शेड्यूल जारी करते हुए श्रीडूंगरगढ़ में भी दो मिनट के ठहराव को स्वीकृति दे दी है। अब बीकानेर जिले के बीकानेर और श्रीडूंगरगढ़ दो स्टेशन पर ये गाड़ी रुकेगी और दोनों स्टेशनों पर 25 सितम्बर को उद्घाटन समारोह होगा।
बीकानेर से दिल्ली केंट तक पहुंचने में ये रेल 6 घंटे और 20 मिनट का समय लेगी। 447 किलोमीटर की ये यात्रा 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पूरी होगी। वंदे भारत के लिए जारी नए शेड्यूल में भी इसके बीकानेर से रवानगी का समय सुबह पांच बजकर चालीस मिनट ही है। खास बात ये होगी कि एक ही दिन में दिल्ली जाकर कोई भी व्यक्ति वापस आ सकता है। इस बीच यात्री पौने पांच घंटे दिल्ली में रुक भी सकता है। सुबह 5:40 बजे रवाना होने के बाद वो दिल्ली केंट 11.55 बजे पहुंचेगा। वापसी के लिए उसे ये ही ट्रेन चार बजकर 45 मिनट पर मिलेगी।
श्रीडूंगरगढ़ में दो मिनट का ठहराव
बीकानेर से रवाना होने के बाद ये रेल सीधे श्रीडूंगरगढ़ में रुकेगी। यहां दो मिनट का ठहराव होगा और इसके बाद आगे रवाना होगी और रतनगढ़ में ठहराव करेगी। सुबह 6 बजकर 31 मिनट पर श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगी और ठीक दो मिनट बाद 6.33 पर रवाना होगी। वापसी में ये रेल श्रीडूंगरगढ़ 9.46 पर पहुंचेगी और 9.48 पर बीकानेर के लिए रवाना हो जाएगी। ऐसे में अब बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ के लिए भी वंदे भारत रेल की सुविधा मिल सकेगी।

