ट्रक चालक ने रास्ते में बेच डाला लाखो का माल, गबन और धोखाधड़ी का मामला दर्ज

ट्रक चालक ने रास्ते में बेच डाला लाखो का माल, गबन और धोखाधड़ी का मामला दर्ज

ट्रक चालक ने रास्ते में बेच डाला लाखो का माल, गबन और धोखाधड़ी का मामला दर्ज

बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का चालक लाखों रुपए की मक्का गंतव्य तक पहुंचाने के बजाय बीच रास्ते में बेच कर रकम गबन करने के मामले में पुलिस जांच का सामना कर रहा है। लाछडसर पीएस रतनगढ़ निवासी शिव कुमार पुत्र छगनलाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी कंपनी कृष्णा ट्रांसपोर्ट से जुड़े सेरूणा निवासी चालक प्रभुनाथ पुत्र नारायणनाथ को एक ट्रक (भारत बेंज RJ 07 GD 1190) के जरिए 1 सितंबर 2025 को 30 टन 850 किलो मक्का लोड कर रवाना किया गया था।

यह मक्का श्री दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी, साहेबगंज रोड, वार्ड नंबर 13, कुञ्ज बिहार से लोड कर बीएमएस फूड इंडस्ट्रीज, कोलकाता तक पहुंचाना था। आरोप है कि चालक प्रभुनाथ ने पूरी मक्का गंतव्य पर पहुंचाने की बजाय रास्ते में किसी अन्य व्यक्ति/पार्टी को बेच दी और बिक्री की पूरी राशि हड़प ली।

कंपनी के साथ इस धोखाधड़ी और गबन की जानकारी सामने आने पर प्रार्थी ने लिखित शिकायत थाने में दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा मामले की जांच मंजीत कौर को सौंपी गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |