स्कूल की छात्राओं का हंगामा, क्लास के बाहर लगाया धरना, रग्बी फुटबॉल चयन में पक्षपात का आरोप

स्कूल की छात्राओं का हंगामा, क्लास के बाहर लगाया धरना, रग्बी फुटबॉल चयन में पक्षपात का आरोप

स्कूल की छात्राओं का हंगामा, क्लास के बाहर लगाया धरना, रग्बी फुटबॉल चयन में पक्षपात का आरोप

बीकानेर। स्कूली स्तर पर आयोजित छात्रा रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली खिलेरिया स्कूल की टीम की खिलाड़ी को जिला स्तरीय टीम में शामिल नहीं करने पर छात्राओं ने हंगामा कर दिया। खिलाड़ियों और छात्राओं ने सोमवार और मंगलवार को कक्षाओं का बहिष्कार करते हुए स्कूल गेट पर धरना दिया और चयन समिति व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बावजूद किरण का नाम राज्य स्तर चयन सूची नहीं होने से खिलाड़ियों में आक्रोश फैल गया।खिलाड़ियों और अभिभावकों का आरोप है कि चयन समिति के सदस्यों ने अपनी मनमर्जी व भेदभाव पूर्ण चयन किया है जो खिलाड़ियों की मेहनत और प्रतिभा पर चोट हैं। सात दिन से अभिभावक और खिलाड़ी दफ्तरों के चक्कर काटते रहे, लेकिन अबतक सुनवाई नही होने से नाराज खिलाङियों ने शनिवार को कक्षाओं का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया।खिलाड़ियों और अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि यदि तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

खिलेरिया टीम ने आरोप लगाया है कि इस जिला स्तरीय स्कूली 19 वर्ष छात्रा वर्ग रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में सफल कन्वर्जनस कीक मात्र चार लगाए गए। इनमें तीन कीक टीम की सेन्टर खिलाड़ी किरण ने लगाए है। अब उसी का चयन नहीं किया जा रहा।

जांच कमेटी बनी, रिपोर्ट का इंतजार
संयुक्त शिक्षा निदेशक के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने लूणकरणसर सीबीईओ को जांच सौंपी थी। तीन प्रधानाचार्यों की कमेटी ने खिलाड़ियों और टीम प्रभारियों के बयान दर्ज किए और सबूत जुटाए हैं। कार्यवाहक सीबीईओ रमेश कुमार ने कहा कि रिपोर्ट आते ही जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दी जाएगी।

छात्राओं की प्रमुख मांगें
अयोग्य खिलाड़ियों को बाहर कर खिलेरिया सहित योग्य खिलाड़ियों का चयन किया जावे।
चयन समिति सदस्यों को किसी भी प्रतियोगिता की चयन समिति में शामिल करने पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगाया जावे।
बिना डयूटी खेलकूद प्रतियोगिता के चलते मैच में मैदान पर अघोषित निर्णायक की भूमिका निभाने वाले कार्मिक को निलम्बित किया जावे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |