
बीकानेर केन्द्रीय कारागृह की सुरक्षा में सेंधमारी, फिर मिला मोबाइल फोन और सिम





बीकानेर केन्द्रीय कारागृह की सुरक्षा में सेंधमारी, फिर मिला मोबाइल फोन और सिम
बीकानेर। केन्द्रीय कारागृह बीकानेर से एक बार फिर सुरक्षा चूक की खबर सामने आई है। जेल की तलाशी के दौरान मोबाइल फोन और सिम मिलने से प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।
जेल प्रहरी सुंदरलाल ने बताया कि तलाशी के दौरान कचौड़ा कंपनी का एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद हुआ। यह मोबाइल बंदी अंकित पंडित उर्फ धमाका पुत्र ओमप्रकाश निवासी हरियाणा के पास पाया गया।
इस संबंध में जेल प्रहरी ने बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। आरोपी बंदी के खिलाफ 42 कारागार (राज.संशोधन) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। बीछवाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई मंजीत कौर को सौंप दी है। लगातार जेल से इस तरह की घटनाओं के सामने आने से जेल सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

