
यह विधायक बोले – मेरे परिवार को मिल रही धमकियां, कहा-मेरे परिवार और बच्चों की रेकी की जा रही





यह विधायक बोले – मेरे परिवार को मिल रही धमकियां, कहा-मेरे परिवार और बच्चों की रेकी की जा रही
रानीवाड़ा। जालोर के रानीवाड़ा से कांग्रेस विधायक रतन देवासी ने पूर्व मंत्री और मंत्री के बेटे पर धमकी देने का आरोप लगाया है। रतन देवासी ने एक्स पर लिखा- “क्या यह आपके परिवार को सुरक्षित रखने का सही समय है? सालों से मेरा परिवार पिछली सरकार के एक पूर्व मंत्री, उनके बेटे और कई अधिकारियों से धमकियों का सामना कर रहा है।
वे जालोर, सिरोही और सुंधा माता मंदिर के ट्रस्टियों के कुछ व्यक्तियों के समर्थन से मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। समाज के कमजोर वर्ग और नशा मुक्त समाज के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी। समय बताएगा। ज्यादा समय नहीं, एक दिन बाद बात करेंगे।”
देवासी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस, सचिन पायलट, टीकाराम जुली और राजस्थान पुलिस को टैग किया।
मेरे परिवार और बच्चों की रेकी की जा रही-विधायक
मामले पर रतन देवासी से बात की तो उन्होंने बताया-लंबे समय से मेरे परिवार व बच्चों की रेकी की जा रही है, यहां तक कि पारिवारिक कमेंट भी किए जा रहे हैं। “मैं इस समय बाहर हूं, लौटने के बाद एसपी और मीडिया को पूरी बात बताऊंगा।
देवासी से जब पूछा गया कि आपने अपनी पोस्ट में जिन लोगों को जिक्र किया है वे कौन है, आप किस पूर्व मंत्री की बात कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि वे वापस आने के बाद ही इसका जवाब देंगे।

