
अंधड़ से पोल टूटा तार नीचे लटके,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा





कनिष्ठ अभियंता ने जानकारी के बावजूद नही ले रहे सुध
बीकानेर। जिले के नोखा के पांचू पंचायत समिति में पिछले तीन दिनों से टूटे पोल के कारण आमजन को खासी परेशानी हो रही है। विभाग को जानकारी होने के बाद भी विभाग के अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे है। जिससे कोई हादसा न हो जाएं। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले आये अंधड़ तूफान से कस्बे के हनुमानजी मंदिर के पास एक विद्युत पोल टूट गया जिसके कारण उसके तार अब नीचे लटकने लगे हैं जो कि रास्ते से गुजरने वाले डंपर जैसे बड़े वाहनों में अडऩे लगे हैं जिसके कारण बड़ा खतरा बना हुआ है। खुलासा टीम को ग्रामीणों का कहना है कि पाँचू जीएसएस पर कार्यरत कनिष्ठ अभियंता को इसकी सूचना दे दी गयी है पर सूचना मिलने के तीन दिन बाद भी इसकी सुध नहीं ली जा रही है। जिसके के कारण लोगों में डर बना हुआ है। स्थानीय निवासी मुनिलाल ठेकेदार का कहना है कि आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त हुए विद्युत पोल के तार अब नीचे लटक रहे हैं, इसलिए यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को गाड़ी रोक कर बताना पड़ता है और किसी बड़ी लकड़ी वगैरहा से तार ऊंचे करके वाहन निकाले जा रहे हैं। यह रास्ता भी कस्बे के प्रमुख रास्तों में से एक है। इसलिए दिन भर वाहनों का आवागमन लगा रहता है और अभी तो पाँचू में भारतमाता सड़क परियोजना का कार्य चल रहा है। जिसके कारण बड़े वाहन डंपर वगैरह दिन भर चलते रहते हैं। ऐसे में लगातार बड़े हादसे का डर सभी को सत्ता रहा है। लेकिन विभाग सब कुछ जानते हुवे भी आंख मूंद हुए है।

