[t4b-ticker]

आवारा कुत्तों का आतंक, मासूम बच्चों पर बोला हमला, जगह जगह से काटा

आवारा कुत्तों का आतंक, मासूम बच्चों पर बोला हमला, जगह जगह से काटा
बीकानेर। शहर व ग्रामीण इलाकों में आवार कुत्तों का आतंक इस तरह से फैला हुआ जिसमें आये दिन बच्चों को काटने की घटनाएं सामने आ रही है। इसके बावजूद भी इनको पकड़ा नहीं जा रहा है। नहीं पकड़े जाने से बच्चे स्कूल व बुजुर्ग घर से निकलते समय अंदर डर से बना हुआ है। इसी क्रम में जिले के नापासर थाना क्षेत्र के मूंडसर गांव में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। गांव में आवारा को कुत्तों ने दो मासूम बच्चों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना में अभिजीत नामक बच्चे के आंख के आसपास, सिर व चेहरे पर गहरे घाव आए हैं, जबकि दूसरे बच्चे की पीठ पर गंभीर जख्म हुए। बीच-बचाव कर रहे बच्चों के पिता को भी इन कुत्तों ने नोंचा खाया। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बच्चों को ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
गांववासियों ने बताया कि आवारा कुत्तों का खौफ इतना बढ़ गया है कि लोग बच्चों को बाहर भेजने से डर रहे हैं। हर कोई भयभीत है और स्थानीय प्रशासन से आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए तुरंत कार्रवाई की मांग कर की है।

Join Whatsapp