बीकानेर: कांग्रेस के बी ब्लॉक पूर्व विधानसभा की अहम बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

बीकानेर: कांग्रेस के बी ब्लॉक पूर्व विधानसभा की अहम बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

बीकानेर: कांग्रेस के बी ब्लॉक पूर्व विधानसभा की अहम बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

बीकानेर। शहर ज़िला बी ब्लॉक पूर्व विधानसभा के अध्यक्ष आंनदसिंह सोढ़ा ने बताया कि पंचायत भवन रथखाना कॉलोनी में “वोट चोर- गद्दी छोड़” को लेकर अहम बैठक का आयोजन किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष आंनदसिंह सोढ़ा ने कहा नेता विपक्ष राहुल गांधी के एक और खुलासे के बाद स्पष्ट दिख रहा है कि चुनाव आयोग वोट चोरों की रक्षा कर रहा है। शहर ज़िला अध्य्क्ष यशपाल गहलोत ने कहा चुनाव आयोग के संरक्षण में देशभर में संस्थागत और व्यवस्थित तौर पर की जा रही वोट चोरी की एक के बाद एक पूरी परतें खुल रही हैं। इसी कड़ी में बीकानेर पूर्व विधानसभा के प्रभारी विक्रम स्वामी ने कहा कांग्रेस के वोटर्स को टारगेट करके सेंट्रलाइज तरीके से वोट डिलीट किए हैं, वो चौंकाने वाला है। ये वो बूथ थे जहां 2018 के चुनाव में 10 में से 8 कांग्रेस जीते थे। इन 8 बूथों में से 6 हजार से अधिक लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए।

यह सच लोकतंत्र की नींव हिलाने वाला है, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करने वाला आयोग सत्ता के इशारों पर वोट चोरी का औज़ार बन जाए, तो देश में लोकतंत्र केवल नाम का रह जाएगा। प्रवक्ता चित्रेश गहलोत ने बताया आज के बैठक में सरदार अमरीक सिंह, याकूबअली कलर, विनेश कुमार मेघवाल,पूर्व पार्षद कुंभाराम, यूनिस अली, सत्तार अली, मनोज नायक, पूनमचंद मेघवाल, प्रदेश महासचिव जयदीपसिंह जावा, पूनमराम रिख, सुरेश वाल्मीकि, कुम्भाराम रैन, एजाज पठान, बिरजाराम भील, रईस अली, निर्मल विश्नोई, केशरीसिंह शेखावत, मूलचन्द गुजर, योगेश गहलोत, जाकिर हुसैन, अब्दुल रहमान लोदरा, सुमेरसिंह चौहान, भवानी शंकर कोशिक सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |