
69 वि एस. जी.एफ.आई.(S.G.F.I) जिला स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में बी.ऐल.एम.जी. के छात्र छात्राओं का परचम





69 वि एस. जी.एफ.आई.(S.G.F.I) जिला स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में बी.ऐल.एम.जी. के छात्र छात्राओं का परचम
खुलासा न्यूज़। जिला स्तरीय वूशु प्रतियोगिता 2025-26 बी.ऐल.मेमोरियल स्कूल लालगढ़ पैलेस बीकानेर के छात्र छात्राओं का शानदार प्रदर्शन रहा. विद्यालय के कोच नबील खान (वूशु कोच) के नेतृत्व अंडर 17 बालक व बालिका वर्ग में मानवेंद्र सिंह राठोर ने स्वर्ण पदक जीता तथा कुलदीप सिंह , खुशी राठोर,मुन्नी बर्मन,आयुषी शेरावत,ने रजत पदक जीता तथा लवकुश और प्रज्ञा सिंग राजपुरोहित ने कांस्य पदक अपने नाम किया और साथ ही अंडर 19 छात्र वर्ग में तनमय तंवर ने रजत और प्रदीप ने कांस्य पदक जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया इस उपलब्धि के लिए विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमति रेखा यादव व निदेशक दीपक कुमार यादव ने छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी |

