
बस को लेकर दो पक्षों में विवाद, दोनों ओर से दर्ज हुए क्रॉस मुकदमे





बस को लेकर दो पक्षों में विवाद, दोनों ओर से दर्ज हुए क्रॉस मुकदमे
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में बस संचालन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला 19 सितंबर का है, जिस पर दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं।
पहले पक्ष से रतनगढ़ निवासी सुभाष ने रिपोर्ट दी कि बस रवाना करते समय आरोपी इनायत ने उसके साथ झगड़ा किया, जातिसूचक गालियां दीं और मारपीट की। वहीं दूसरे पक्ष से खाजूवाला निवासी इनायत हुसैन ने सुभाष, राजू और गुलाब के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इनायत का आरोप है कि आरोपियों ने उसकी बस के आगे अपनी बस खड़ी कर दी और सवारी भरने लगे। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने दोनों ओर से मिली रिपोर्ट के आधार पर क्रॉस मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |