
6 जनों पर पट्टेशुदा भूखंड को कब्जा करने को लेकर करवाया मामला दर्ज





6 जनों पर पट्टेशुदा भूखंड को कब्जा करने को लेकर करवाया मामला दर्ज
बीकानेर। पट्टेशुदा भूखंड पर कब्जा करने, मलबा चोरी कर लेने व गंदी गालियां निकालने के आरोप में श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि कुनपालसर निवासी बेगाराम पुत्र खेमाराम मेघवाल ने इसी गांव के रतनलाल, पप्पूराम, शंकरलाल पुत्रगण डूंगरराम, चूनाराम पुत्र मूलाराम व इसके पुत्र बाबूलाल व सहीराम नायक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने गांव की आबादी में उसका पट्टेशुदा भूखंड है जिसपर जबरन आरोपियों ने कब्जा कर लिया। कोर्ट के आदेश के बावजूद आरोपी उसे अपनी ही जमीन में घुसने नहीं दे रहें है व धमकियां दे रहें है। आरोपी ने उसके खिलाफ पुलिस में 25 जुलाई को झूठी परिवाद दी। 28 जुलाई को आरोपियों ने उसके पट्टे के लगे हुए पट्टियों के टुकड़े उखाड़ कर ले गए व यहां डाला हुआ मलबा चोरी कर लिया। इस बात का ओलमा देने पर धमकी देने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल भगवानाराम को सौंप दी है।

