शहर के इस युवा पार्षद की एक सोच ने युवाओं का बदल दिया नजरिया

शहर के इस युवा पार्षद की एक सोच ने युवाओं का बदल दिया नजरिया

शहर के इस युवा पार्षद की एक सोच ने युवाओं का बदल दिया नजरियाबीकानेर। जहां आज एक तरफ युवा वर्ग मोबाइल पर फेसबुक, इस्टाग्राम सहित कई सोशल मीडिया से लगे रहते है।मोबाइल में इस तरह से घुस जाते है उनको कुछ पता नहीं चलता है तो वहीं दूसरी तरफ पिछले लंबे से युवा पार्षद गिरिराज जोशी जिसकी एक सोच ने युवाओं का नजरिया बदल दिया है। उन्होंने शहर में रामलीला का आयोजन करवाना शुरु किया। कई जगहों पर इसका मंचन करवाया धीरे धीरे शहर में लोगों की उत्सुकता बढ़ी रामलीला देखने की। इस पर जोशी ने शहर के हद्दय स्थल लक्ष्मीनाथ मंदिर में पिछले काफी लंबे से शरदीय नवरात्रि में रामलीला का मंचन किया जाता है। रामलीला में सभी पात्र स्थानीय कलाकार है जो अपने नौकरी पेशों से फ्री होकर पिछले 1 महीने से रिहर्सल कर रहे है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस रामलीला में सभी पात्र युवा वर्ग है। जो अपनी कला का प्रदर्शन शानदार करते है। जोशी ने बताया कि सभी पात्र नि:शुल्क निस्वार्थ भाव से इसमें भाग लेकर प्रत्येक रोल से बड़े ही शानदार तरीके से निभाते है। रामलीला रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक चलती है। जिसमें शहर के सैकड़ों पुरुष औरतें, लड़कियां, युवावर्ग देखने आते है। रामलीला में कुछ छोटे बच्चे भी अपना रोल करते है। संस्था के सचिव अभिराम दत्त गौड़ का इस रामलीला में बड़ा रोल है लेकिन वो ज्यादत्तर पर्दा के पीछे रह कर काम करते नजर आते है। जबकि वो इस रामलीला के अभिन्य अंग है। वो भी नि:स्वार्थ भाव से पिछले लंबे से रामलीला के साथ जुड़े हुए है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |