गाढ़वाला टोल नाके भड़का नापासर वासियों का गुस्सा, नापासर वाहनों को टोल मुक्त करने की मांग

गाढ़वाला टोल नाके भड़का नापासर वासियों का गुस्सा, नापासर वाहनों को टोल मुक्त करने की मांग

गाढ़वाला टोल नाके भड़का नापासर वासियों का गुस्सा, नापासर वाहनों को टोल मुक्त करने की मांग

खुलासा न्यूज नापासर। नापासर से बीकानेर रोड पर गाढ़वाला के पास स्थित स्टेट हाइवे 20बी पर टोल नाके को लेकर शनिवार से विरोध शुरू हो गया। नापासर के वाहन चालकों व ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान लालचंद आसोपा और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रतिराम तावनिया के नेतृत्व में टोल प्लाजा पर पहुंचकर विरोध जताया। इसी के साथ टोल प्लाजा के पास ही टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू कर दिया गया।

आंदोलनकारियों ने कहा कि नापासर टोल से महज 9 किमी दूर है, ऐसे में नापासर के वाहनों से शुल्क वसूलना नियमों के खिलाफ है। कई बार टोल कंपनी से छूट देने की मांग की गई, लेकिन सुनवाई न होने पर आज सैकड़ों वाहन चालक गाड़ियों सहित टोल पहुंचकर नारेबाजी करने लगे।

लालचंद आसोपा ने कहा कि यह सरासर गलत है और नियमों के विपरीत है। वहीं रतिराम तावनिया ने बताया कि इस संबंध में उपखंड अधिकारी महिमा कसाना (IAS) को ज्ञापन सौंपा गया है और जिला प्रशासन को भी अवगत कराया गया है। सोमवार तक यदि समाधान नहीं हुआ तो जिला कलेक्टर और संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

धरना प्रदर्शन में नापासर टैक्सी यूनियन, गाड़ी मालिक, वाहन चालक और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान खेत्रपाल सारस्वत, हनुमान नाई, देवाराम भार्गव, सहीराम सारण, हेतराम ढाका, रखिराम जाट, मघाराम जोशी, संजय सारस्वत, मालाराम, अनिल नाई, नंद किशोर नायक, सीताराम बिश्नोई, रितेष, सुंदर बाहेती, मुकेश, संतोष बोहरा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

एहतियात के तौर पर नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर तैनात रहे। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि नापासर वाहनों को टोल मुक्त नहीं किया गया तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी टोल कंपनी और प्रशासन की होगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |