[t4b-ticker]

मौसम विभाग का येलो अलर्ट, राजस्थान के 8 जिलों में आज बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग का येलो अलर्ट, राजस्थान के 8 जिलों में आज बारिश की चेतावनी

राजस्थान में आधे से ज्यादा हिस्से से मानसून रवाना हो गया है। शेष कुछ हिस्से में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के दक्षिणी जिलों में मानसून सक्रिय है। मौसम विभाग ने बांसवाड़ा, चितौडगढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद संलूबर, सिरोही, उदयपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार 22 सितम्बर को भी यही मौसम रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 20 सितंबर को जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी में 74 M.M. बारिश हुई। पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 5-6 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। वहीं बीकानेर में दोपहर में एक बार फिर गर्मी की वजह से आमजन परेशान है। रात के समय मौसम में हल्की ठंडक है।

Join Whatsapp