
बड़ी खबर- जनता के थानेदार विष्णुदत्त बिश्नोई मामला : सीएम गहलोत का बड़ा फैसला



खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जनता के थानेदार विष्णुदत्त बिश्नोई द्वारा आत्महत्या मामले में सीएम गहलोत ने संवेदनशील फैसला लिया है। देर शाम सीएम ने राजगढ़ प्रकरण की समीक्षा की और किसी भी स्वतंत्र एजेन्सी से जांच पर सैद्धान्ति सहमति दी। सीएम सीआईडी-सीबी या सीबीआई या न्यायिक जांच को तैयार है।




