
बीकानेर : सीजेआई के सामने हाईकोर्ट के लिए वकीलों ने लगाए नारे, जानें, वापस माइक पर आकर क्या बोले सीजेआई





बीकानेर : सीजेआई के सामने हाईकोर्ट के लिए वकीलों ने लगाए नारे, जानें, वापस माइक पर आकर क्या बोले सीजेआई
बीकानेर। भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के सामने बीकानेर के वकीलों ने शनिवार को नारेबाजी की। यहां महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित एक सेमिनार में सीजेआई बी.आर. गवई ने जैसे अपना भाषण खत्म किया, वैसे ही वकीलों ने “वी वांट हाई कोर्ट” के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के दो न्यायाधीश और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी मंच पर उपस्थित थे।
देश के संविधान के 75 साल और डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान विषय पर आयोजित सेमिनार में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में बीकानेर के वकील पहुंचे थे। हालात ये थे कि सीटों पर जगह नहीं होने के कारण वकीलों को सीढ़ियों पर बैठना पड़ा। उम्मीद की जा रही थी कि सीजेआई अपने भाषण में बीकानेर में हाईकोर्ट बैंच की घोषणा करेंगे या फिर आश्वासन देंगे। सीजेआई ने अपने भाषण में ऐसी कोई बात नहीं की। उन्होंने बीआर अंबेडकर के योगदान को रेखांकित करते हुए भारतीय संविधान की विशेषताएं गिनाई। जैसे ही गवई अपना भाषण खत्म करके अपनी सीट पर बैठे, वैसे ही कुछ वकीलों ने सभागार में खड़े होकर नारेबाजी शुरू कर दी। सभागार में उस वक्त करीब एक हजार लोग उपस्थित थे। गवई के सामने काफी देर तक नारेबाजी होती रही तो वो वापस माइक पर आए। बोले कि बीकानेर में हाईकोर्ट बैंच स्थापित करने के लिए राज्य को प्रस्ताव देना होता है। राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश से इस बारे में चर्चा करेंगे। वर्तमान मुख्य न्यायाधीश का समय तो महज कुछ दिन का है, ऐसे में जो नए मुख्य न्यायाधीश आएंगे, उनसे राजस्थान हाईकोर्ट बैंच की बीकानेर में स्थापना के लिए बात करेंगे। इसके बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक शर्मा ने वकीलों को ये कहते हुए शांत किया कि देश के मुख्य न्यायाधीश जब आश्वासन दे रहे हैं तो फिर इस पर विश्वास करना चाहिए।

