
दो महीनों में आधा दर्जन मंदिरों में चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार पुलिस किया गिरफ्तार





दो महीनों में आधा दर्जन मंदिरों में चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार पुलिस किया गिरफ्तार
खुलासा न्यूज़। रणजीतपुरा और बज्जू क्षेत्र में करीब दो माह से लगातार हो रही चोरी के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। रणजीतपुरा थानाधिकारी राकेश स्वामी ने बताया कि तीन थानों की पुलिस टीम बनाकर चोर का लगातार पीछा कर रही थी। जुलाई से सितम्बर माह 2025 में नखत बन्ना मंदिर चारणवाला, करणी माता मंदिर गड़ियाला, नखत बन्ना मंदिर लोहिया, माजीसा मंदिर नोखड़ा, कोलायत सहित अन्य मंदिर में चोरियां हुई थी।
इस मामले में राजू उर्फ राजेन्द्र नायक उम्र 30 साल हाल निवासी नागौर और मोटाराम नायक उम्र 55 साल निवासी नागौर को गिरफ्तार किया गया है। कोलायत सर्किल की पुलिस थाना रणजीतपुरा, पुलिस थाना कोलायत, पुलिस थाना हदां की
संयुक्त टीम के तकनीकी के साथ ही विशेष प्रयासों से इन्हें गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
टीम में रणजीतपुरा थानाधिकारी राकेश स्वामी, कांस्टेबल मोडाराम, कांस्टेबल गणेश कुमार, कोलायत थानाधिकारी लखवीर सिंह, हेड कांस्टेबल लखपत सिंह, कांस्टेबल अनाराम, हदां थानाधि ओमप्रकाश, कांस्टेबल निर्मल पूनिया शामिल थे।

