
इंस्टाग्राम पर अभद्र भाषा में पोस्ट करने को लेकर थाने पहुंचे युवा, दोषियों को पकडऩे की मांग





इंस्टाग्राम पर अभद्र भाषा में पोस्ट करने को लेकर थाने पहुंचे युवा, दोषियों को पकडऩे की मांग
श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ थाने इलाके में इंस्टाग्राम पर अभद्र भाषा और मानहानिकारक पोस्ट किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले को लेकर कस्बे के युवा जावेद बेहलीम, राजेन्द्र स्वामी सहित काफी संख्या में युवा थाने में मौजूद है। प्रार्थना पत्र में बताया कि 20 सितंबर 2025 की सुबह करीब 9 बजे इंस्टाग्राम पर तीन युवकों द्वारा उसके खिलाफ अपमानजनक भाषा, गाली-गलौज व बदनामी फैलाने वाले पोस्ट/कमेंट/वीडियो डाले गए। उनका आरोप है कि उक्त सामग्री समाज में उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने तथा भडक़ाने के उद्देश्य से प्रकाशित की गई। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि इस तरह की हरकत से पूरे मुस्लिम समाज में रोष व्याप्त है। मामले से जुड़े स्क्रीनशॉट और अन्य साक्ष्य भी थाने में प्रस्तुत किए गए हैं। उन्होंने थाना प्रभारी से दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस ने प्रार्थना पत्र प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

