तस्करों के हौसले बुलंद, पुलिस की नाकाबंदी तोडक़र कार को लेकर भागे, पुलिस ने पीछा कर कार को किया बरामद

तस्करों के हौसले बुलंद, पुलिस की नाकाबंदी तोडक़र कार को लेकर भागे, पुलिस ने पीछा कर कार को किया बरामद

तस्करों के हौसले बुलंद, पुलिस की नाकाबंदी तोडक़र कार को भगा ले गये, पुलिस के डर से तस्कर कार छोडक़र भागे
बीकानेर। जिले में नशे के तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे है पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी तस्करी नहीं रुक रही है बीकानेर शहर व आसपास के ग्रामीणों में हकीकत में लाखों रुपये की एमडी व अमल खा जाते है। इसको रोकने के लिए पुलिस नाकांबदी सहित अन्य रास्तों से तस्करों को पकडऩे की कार्यवाही कर रहे है। , जिसका ताजा उदाहरण शनिवार अलसुबह पांचू पुलिस थाना क्षेत्र में हुए एक घटनाक्रम के रूप में सामने आया। दरअसल, आईजी हेमंत कुमार शर्मा के निर्देशन में पांचू थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत ने मय टीम के साथ भारतामाला पांचू कट पर नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान एक कार आई, जिसे पुलिस ने रुकने का ईशारा किया, लेकिन कार चालक रुकने बजाय भागने का प्रयास किया। ऐसे में पुलिस ने कार के आगे बैरिकेट्स लगाए तो कार चालक बैरिकेट्स के टक्कर मारते हुए नाकाबंदी तोडक़र कार को भगा ले गया।
ऐसे में थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत ने सरकारी वाहन के जरिए कार का पीछा किया, कई किलीमीटर आगे कार में सवार तस्कर कार सडक़ किनारे छोडक़र फरार हो गया। थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह से मिली जानकारी के अनुसार कार की तलाशी में 43 किलो डोडा छिलका बरामद हुआ। ऐसे में कार व नशे को पुलिस थाने लाया गया, जहां कार नंबरों के आधार पर मालिक का पता लगाया जा रहा है, उसके बाद एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |