
दो पक्षों में हुआ विवाद मारपीट कर तोडफ़ोड कर फायरिंग तक करने का आरोप





दो पक्षों में हुआ विवाद मारपीट कर तोडफ़ोड कर फायरिंग तक करने का आरोप
बीकानेर। जिले के नोखा थाना इलाके में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ जिसमें एक पक्ष ने फायरिंग तक कर डाली। मिली जानकारी के अनुसार नोखा थाना क्षेत्र के रासीसर बड़ा बास का है। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
रासीसर बड़ा बास हाल वैद्य मघाराम कॉलोनी बीकानेर निवासी बनवारी लाल पुत्र रामचंद्र बिश्नोई ने शंकरलाल पुत्र रामरत्न, रामेश पुत्र रामरत्न, जगदीश पुत्र रामप्रताप, भंवरलाल पुत्र रामप्रताप, गिरधारीपुत्र जोराराम, नेनक राम पुत्र गोमदराम, मल्लुराम पुत्र गोमदराम, रामस्वरूप पुत्र मालाराम, रामनिवास पुत्र फुलाराम, सिद्धराम पुत्र फुलाराम तथा चार-पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके बाड़े में अवैध रूप से घुसकर बाड़े में बने एक कमरे व टिन शेड को ट्रक टेलर व कैंपर गाड़ी से तोडऩे लगे तथा तारबंदी की पट्टियों को तोडऩे लगे। परिवादी ने बताया कि उसके भाई बुधराम व लालचंद ने इसका विरोध किया तो भाईयों के साथ मारपीट की। लाठी व लोहे के पाईपों से मारपीट की तथा पिस्तौल से फायर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
दूसरा मामला
दूसरे पक्ष की ओर से बड़ा बास रासीसर निवासी रमेश पुत्र रामरतन बिश्नोई ने बनवारी, बुधराम, गोपीराम, गैनाराम, लालचंद पुत्रगण रामचंद्र बिश्नोई निवासी रासीसर, भंवरलाल, ईमीलाल पुत्रगण बुधराम बिश्नोई, दिलीप पुत्र गोपीराम बिश्नोई, नारायण, राकेश पुत्रगण लालचंद बिश्नोई, संतराम पुत्र गैनाराम बिश्नोई व देवेंद्र पुत्र बनवारीलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
रिवादी का आरोप है कि आरोपी एक राय होकर प्रार्थी के प्लॉट में अवैध रूप से घुसकर प्लॉट की तारबन्दी व पट्टियों को तोडऩे लगे व प्रार्थी व उसके भाई शंकरलाल ने इसका विरोध करने पर प्रार्थी के भाई शंकरलाल के साथ आरोपियों ने लोहे के सरियों व रॉड से मारपीट की। जिससे शंकरलाल के गंभीर चोटें आई। वहां पर मौजूद लोगों ने शंकरलाल को पीबीएम ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। आरोप है कि पिस्तौल से फायर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

