
पीटीआई शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़छाड के आरोप में किया एपीओ





पीटीआई शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़छाड के आरोप में किया एपीओ
बीकानेर। संभाग के श्रीगंगानगर जिले के विजयनगर ब्लॉक में संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 17जीबी मैं कार्यरत शारीरिक शिक्षक कृष्ण चंद को 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में एपीओ किया गया है।
इस प्रकरण को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने फिर दोहराया है कि स्कूल परिसर में शिक्षकों अशोभनीय व्यवहार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने श्रीगंगानगर जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,17 जीबी में कार्यरत शारीरिक शिक्षक कृष्ण चंद के खिलाफ इसी विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। वही बीकानेर संभाग के संयुक्त निदेशक से पूरे मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है।
रिपोर्ट में बताया गया कि संबंधित शारीरिक शिक्षक की ओर से छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने की शिकायत प्राप्त हुई है। छात्रा के अभिभावक द्वारा पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई है। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा, श्रीगंगानगर ने आरोपी शारीरिक शिक्षक कृष्ण चंद्र को तुरंत प्रभाव से आदेशों की प्रतीक्षा में रखकर कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, श्री करणपुर में पदस्थापित किया गया है। शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है।

