विद्युत लाइन की चपेट में आने से 27 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

विद्युत लाइन की चपेट में आने से 27 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

विद्युत लाइन की चपेट में आने से 27 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के सेरूणा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में पशु चराते समय बिजली की लाइन की चपेट में आने से 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

घटना 18 सितंबर की रात करीब 9:30 बजे की है। मृतक के भाई कैलाश सिंह ने मृग रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका छोटा भाई मुकेश सिंह राजपूत, निवासी टेऊ, खेत में पशु चरा रहा था। इस दौरान वह अचानक पास से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आ गया और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा।

परिजनों ने आनन-फानन में उसे श्रीडूंगरगढ़ उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |