बीकानेर: घर में खड़ी कैंपर गाड़ी का 500 किमी दूर पंजाब में कटा चालान

बीकानेर: घर में खड़ी कैंपर गाड़ी का 500 किमी दूर पंजाब में कटा चालान

बीकानेर: घर में खड़ी कैंपर गाड़ी का 500 किमी दूर पंजाब में कटा चालान

बीकानेर। अक्सर देखने में आता है कि गाड़ी घर में खड़ी हो और दूसरी जगह चालान कट जाता है। देश में ना जाने कितने गलत चालान कर दिए जाते हैं और इसका खमियाजा गाड़ी मालिकों को भुगतना पड़ता हैं। अब यह घटना जसरासर थाना क्षेत्र के गांव बेरासर में भी हो गई। यहां घर में खड़ी कैम्पर गाड़ी का 500 किमी दूर पंजाब में चालान कट गया। बेरासर निवासी आज्ञालाल सोनी ने बताया कि उनकी कैम्पर गाड़ी घर में खड़ी थी और 16 सितम्बर को फोन पर मैसेज आया कि कैम्पर गाड़ी का चालान कटा है। जब चालान की जानकारी ली, तो दंग रह गए। यह चालान पंजाब नेशनल हाइवे 62 पर काटा गया है और चालान में ऑनलाइन फोटो में डंपर गाड़ी की फोटो दर्शाई हुई है। चालान में 1000 रुपए सीट बेल्ट व 2000 रुपए एक साइड की नंबर प्लेट नहीं होने सहित कुल 3000 हजार का चालान कटा था।

सोनी ने बताया कि उन्होंने श्रीगंगानगर की वाहन एजेंसी से 14 जुलाई 2025 को यह कैम्पर गाड़ी खरीदी थी। इसके बाद बीकानेर व नोखा शहर के अलावा कहीं लेकर नहीं गया। अभी तक गाड़ी की ओरिजनल आरसी भी नहीं मिली हैं, लेकिन 16 सितम्बर की रात्रि में 3 हजार रुपए का चालान घर में खड़ी गाड़ी का कट गया। सुबह जब ऑनलाइन चालान को साथ लेकर नोखा गया और वहां वकील से संपर्क किया, तो वकील ने कहा कि या तो चालान भर दो या पंजाब जाकर संबंधित अधिकारी व ऑफिस में कारण बताओ, लेकिन गांव से 500 किमी दूर जाएंगे, तो खर्चा भी लग जाएगा और चालान माफ होगा या नहीं यह भी कन्फर्म नहीं है गौरतलब है कि इस प्रकार के एक नहीं ऐसे अनेक मामले हो चुके हैं। घर खड़ी गाड़ी के चालान कट जाता है और लोगों को दूरदराज ऑफिस के चक्कर काटने की बजाय निर्दोष लोगों को अपनी जेब से पैसे भरने पड़ते हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |