
बीकानेर : पुलिस ने दो बाइक चोरों को किया गिरफ्तार





बीकानेर : पुलिस ने दो बाइक चोरों को किया गिरफ्तार
बीकानेर। जिले की नोखा थाना पुलिस ने बाइक चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने 19 सितंबर को द्धारका प्रसाद माहेश्वरी द्वारा दर्ज करवाए गए मामले की जांच में की है। परिवादी ने बताया था कि जॉकी शोरूम के पास वाली गली से उसकी बाइक चोरी हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बढ़ती चोरियों के खिलाफ पुलिस ने थानाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में आसपास के सीसीटीवी की निगरानी की और जांच करते हुए नागौर के रहने वाले भागीरथराम पुत्र रूपाराम, रामपुरा बस्ती के रहने वाले निशाचन्द्र जली उर्फ बाबु पुत्र हसन को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार किया। आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ जारी है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी अरविंद कुमार, नरेश कुमार, तेजाराम, रामेश्वरलाल, और पवन सिंह शामिल रहे।

