
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर का हुआ निधन, स्कूबा डाइविंग करते वक्त दम तोड़ा





बॉलीवुड के मशहूर सिंगर का हुआ निधन, स्कूबा डाइविंग करते वक्त दम तोड़ा
खुलासा न्यूज़, नई दिल्ली/सिंगापुर। बॉलीवुड और असमिया संगीत जगत के दिग्गज गायक जुबीन गर्ग का 52 वर्ष की आयु में निधन हो गया। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
जुबीन गर्ग सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में शामिल होने गए थे। यह तीन दिवसीय उत्सव 19 सितंबर से शुरू होना था, जिसमें जुबीन 20 सितंबर को प्रस्तुति देने वाले थे। लेकिन कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही संगीत जगत ने अपनी एक अमूल्य धरोहर खो दी।
जुबीन को 2006 में आई इमरान हाशमी स्टारर फिल्म गैंगस्टर के सुपरहिट गीत या अली से राष्ट्रीय पहचान मिली थी। उनकी असमिया और हिंदी दोनों भाषाओं में गाई गईं अनगिनत रचनाएँ लोगों के दिलों में आज भी बसी हुई हैं।
सिंगर के निधन पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि “आज असम ने अपना एक लाडला बेटा खो दिया। जुबीन असम की आत्मा और संस्कृति की आवाज थे। उनकी जादुई आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई है।”
जुबीन गर्ग का अचानक निधन संगीत प्रेमियों के लिए अपूर्णनीय क्षति है। उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।

