
कुटरचित कागज बनवाकर मकान को हड़प लिया, तीन जनों के खिलाफा मामला दर्ज





कुटरचित कागज बनवाकर मकान को हड़प लिया, तीन जनों के खिलाफा मामला दर्ज
बीकानेर। कोतवाली थाना क्षेत्र के सुथारों की बड़ी गुवाड़ में जाली कागज़ तैयार कर मकान हड़पने का मामला सामने आया है।
गिरानी सुनारों का मोहल्ला निवासी शारदा सुथार पत्नी सीताराम सुथार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि श्रवण कुमार पुत्र नारायण चंद निवासी हरीराम मंदिर के पीछे, नई लाइन गंगाशहर, उसका पुत्र मदन गोपाल तथा आरती पत्नी राजेश कुमार निवासी रामबाग, गाजियाबाद (वर्तमान में सुथारों की बड़ी गुवाड़) ने कागज़ों की कूटरचना कर उनके मकान पर कब्ज़ा कर लिया।
आरोप है कि आरोपियों ने ताला तोडक़र घर का सामान चोरी कर लिया और शारदा सुथार, उनके पति तथा पुत्रों के साथ मारपीट की।पुलिस ने कोर्ट इस्तगासा पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोपियों पर बीएनएस की धारा 318(4), ड्ढ336(3), 338, 340(2), 352, 329(4), 61(2), 305(ड्ड), 316(2), 115(2) और 126(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है

