
बीकानेर: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, पानी चालू करते समय हादसा





बीकानेर: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, पानी चालू करते समय हादसा
बीकानेर। करंट की चपेट में आने से क्षेत्र में एक युवा किसान पुत्र की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव टेऊ निवासी 28 वर्षीय मुकेश सिंह पुत्र जीवराज सिंह रात करीब 9:30 बजे खेत में पानी चालू करने गया था।
इसी दौरान वह अचानक बिजली के करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने उसे तुरंत उप-जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर सेरूणा थाने से हैड कांस्टेबल सतवीर सिंह मौके पर पहुंचे। मृतक के छोटे भाई कैलाश सिं की ओर से पुलिस को रिपोर्ट दी गई है, जिसके आधार पर मर्ग दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

