
बीकानेर से खबर- दुकान में घुसकर लाठी-सरियों से की मारपीट, दो नामजद



– पांचू थाना क्षेत्र की घटना
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पंाचू थाना क्षेत्र में स्थित एक दुान में घुसकर लाठी-सरियों से एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। यह घटना काहिरा गांव की बाई जा रही है। दुकानदार करणाराम पुत्र लालुराम जाट का आरोप है कि रेवन्तराम, पुरखाराम उगराराम पुत्र भगवानाराम जाट जो कि उसकी दुकान में घुसकर उसके साथ लाठी-सरियों से मारपीट की। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि उक्त आरोपी 65 हजार रुपए व 14 खल की बोरी भी चोरी कर ले गए। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच एचसी टीकूराम को सौंपी गई है।




