
थानाधिकारी गुलाब नबी की अंतिम यात्रा, देखें वीडियो



बीकानेर। सेरुणा थानाधिकारी गुलामनबी की पार्थिव देह को बीकानेर में जगह-जगह श्रद्धांजलि दी गई। आज रात को नबी के पैतृक गांव ताखलसर उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। बीकानेर से शुरू हुई नबी की अंतिम-यात्रा में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों के अलावा फतेहपुर के विधायक हाकम अली भी हैं। गुलाम नबी को चाहने वालों ने गुलाम नबी अमर रहे नारे भी लगाए और उनकी पार्थिवदेह को पुष्प अर्पित किये। इस मौके पर जगह-जगह उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये गए। सामाजिक कार्यकर्ता सोफिन रिडमलसर ने बताया कि उदासर फांटे पर रिडमलसर के लोगों ने गुलामनबी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद गुंसाईसर, सेरुणा में भी लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए इंतजार कर रहे थे।
https://www.youtube.com/watch?v=x-uHy8cyB8w




