बीकानेर में 12250 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा 2450 मेगावाट का सोलर पार्क, मिलेगी सस्ती बिजली

बीकानेर में 12250 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा 2450 मेगावाट का सोलर पार्क, मिलेगी सस्ती बिजली

बीकानेर में 12250 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा 2450 मेगावाट का सोलर पार्क, मिलेगी सस्ती बिजली

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि दर्ज करने जा रहा है। जिले के पुगल क्षेत्र में 2450 मेगावाट क्षमता का सोलर पार्क स्थापित किया जाएगा। इस मेगा प्रोजेक्ट पर 12,250 करोड़ रुपए की लागत आएगी और इसे आगामी दो से ढाई वर्षों में पूरा किया जाएगा। अनुमान है कि इससे हर साल 4.16 करोड़ यूनिट सस्ती बिजली राज्य को मिलेगी।

अक्षय ऊर्जा निगम ने इस पार्क के लिए पुगल क्षेत्र में 4770 हेक्टेयर जमीन आवंटित की है। यहां सोलर पैनल, बैटरी स्टोरेज यूनिट और ट्रांसमिशन का आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा। इसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश को स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा उपलब्ध कराना है। इस पार्क से मिलने वाली बिजली केवल राजस्थान राज्य के लिए होगी। सालाना 4.16 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन से लगभग 10 से 12 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को सीधा फायदा होगा।

राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम (RREC) ने परियोजना की निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है। केंद्र सरकार इस परियोजना के लिए करीब 350 करोड़ रुपए की सब्सिडी देगी। साथ ही इसमें आधुनिक बैटरी स्टोरेज सिस्टम भी लगाया जाएगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |