[t4b-ticker]

राजस्थान में विधायक को जान से मारने की धमकी, अनजान नंबर से आया कॉल

राजस्थान में विधायक को जान से मारने की धमकी, अनजान नंबर से आया कॉल

विधायक मोतीराम कोली को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में विधायक ने रेवदर थाने में रिपोर्ट दी है। विधायक कोली ने पुलिस को बताया कि कॉलर ने कहा कि एमएलए की गर्मी उतार दूंगा। रेवदर थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि रेवदर विधायक मोतीराम कोली निवासी वासन ने रिपोर्ट दी है कि सोमवार को दोपहर 12.57 बजे उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। कॉलर ने फोन रिसीव करते ही कहा कि तेरी एमएलए की गर्मी उतार दूंगा। पहले भी एक बार मारने की कोशिश की, पर तू बच गया। अब एक महीने के अंदर दुर्घटना में उड़ा दूंगा, तुझे नहीं छोडूंगा। कॉलर ने तू-तड़ाके से बात करते हुए विधायक को जान से मारने की धमकी दी।

विधायक मोतीराम कोली ने कहा कि अज्ञात कॉलर ने कॉल रिसीव करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इससे उन्हें जान को खतरा है। इधर, रिपोर्ट मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीआई सीताराम ने बताया कि मामले को लेकर जिला मुख्यालय से कॉल लोकेशन व डिटेल मंगवाई गई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Join Whatsapp